Skeleton yoga

Yoga not only helps in flexibility of your muscles but also make your bones stronger.
#yoga #benefits

Yoga or hospital.

Its always your choice to choose yoga earlier in your life or hospital later.
#yoga #motivation

Experience yourself.

Only practice can help you realize the importance of yoga for you, not just at physical plane but mental, emotional and spiritual level also.

Yog sutras.

Remain unfazed, stable through yoga in any favorable or unfavorable conditions.

Quick hip opening sequence.

Various yoga poses for your hips.

Pain remedy.

Turmeric, ginger are all effective and natural treatments to relieve stiffness, swelling, and joint pain on their own. But in combination, these  substances boost the other’s effectiveness. Of course there are many yoga poses which are natural and very effective to relieve pain but it should be done under supervision of yoga trainer.

Republic yoga.

Proud to be Indian.
Having such diverse culture & spiritual depth.

Yogic forceful breathing

कपालभाति

कपालभाती एक यौगिक क्रिया मानी जाती है जो
शरीर के विशिष्‍ट भागों के विजातीय तत्‍वों को बाहर
निकाल कर शरीर को स्वच्छ बनाती है ।
संस्कृत शब्द कपाल का अर्थ है ‘माथा’ और
भा‍ति का अर्थ है ‘चमकना’ । कपालभाति मस्तिष्क
के अग्रभाग को दोष मुक्‍त करने में सहायक होता है ।
आइए, नीचे दिए गए चरणों का अनुसरण करते हुए कपालभा‍ति करें —

प्रारंभिक स्थिति — पदमासन, अर्धपदमासन या
वज्रासन में सीधे बैठें ।

1. नासाछिद्रों (नथनों) द्वारा गहरा श्‍वास लें ।
2. अब उदरीय मांसपेशियों को संकुचित करते हुए बल लगाकर श्‍वास बाहर निकालें ।
श्‍वास लेने की कि्रया में कोई प्रयास न करें । यह कपालभा‍ति का एक प्रयास है ।
एक बार में इस प्रकार के 10 प्रयासों के साथ शुरू
करें । यह एक चक्र है । आप एक सत्र में एक से तीन चक्रों का अभ्यास कर सकते हैं । जो शरीर के विशिष्‍ट भागों के विजातीय तत्‍वों को बाहर
निकाल कर शरीर को स्वच्छ बनाती है ।

निम्नलिखित बिंदुओ को याद रखें —
क्‍या करें क्‍या न करें

• श्‍वास छोड़ने के लिए बल लगाएँ और
श्‍वास को अदर स्वत: आने दें ।
• केवल श्‍वास छोड़ने पर ध्यान केंद्रित करें ।
• श्‍वास छोड़ते समय उदर की मांसपेशियों को सिकोड़ें ।
• श्‍वास छोड़ते समय छाती या कंधों को हिलाएँ नहीं ।
• चेहरे को विकृत न करें ।

लाभ

• यह क्रिया उदरीय क्षेत्र के स्नायओु को उददीप्त करती है, उदरीय मांसपेशियों को
स्‍वस्‍थ करती है और पाचन में सुधार करती है ।
• कपालभा‍ति फेफड़ों से कार्बन डाइऑक्साइड और अन्य अपश‍िष्‍ट गैसों को बाहर निकालती है ।
• यह हृदय और फे फड़ों की क्षमता में सधुार करती है इसलिए यह श्‍वसन संबंधी रोगों, जैसे अस्थमा के लिए अच्छी है ।
• यह आलस्य दरू करती है ।

सीमाएँ

हृदय संबंधी समस्याओ, उच्च रक्‍तचाप, हर्निया, चक्कर आना और गैस्ट्रिक अल्सर से पीडित ‍ व्‍यक्‍त‍ियों को कपालभा‍ति का अभ्यास नहीं करना चाहिए ।

Phone recharge by yoga.

Get your phone recharged by sharing your opinion on yoga!!

# For those who attended our yoga sessions :
Give your review of our yoga sessions that you have attended. And what you like about yoga.

# For those who have not attended yoga sessions can share their opinions on:
What you like about yoga. And what's stopping you from joining yoga.

Better to give your views along with following details :
Your name, age, profession, city. Your profile snap or snap of yours in yoga pose that you like most.

Selected reviews will be posted along with your snap on our website and social media. Best one will get their phone recharged worth Rs.50!! 

You can send your views on yogakharar@gmail.com, facebook.com/yogakharar, twitter.com/@yogakharar or whatsapp at +919478026584.

This offer is started on January 22, 2017 and will end on January 31, 2017. You may kindly forward this with your friends and other groups on social media. 


Album

Snaps of yoga sessions by our yoga instructor, Anurag Sharma at :
# Capital complex, Chandigarh.
# Sukhna lake, Chandigarh.
# Green belt, sector 47, Chandigarh.
# Omega city, Chandigarh-Ludhiana road.